Siva Temples

रूद्र पदम (शिव जी के पद चिन्ह ) – तिरुवेंगडू , तमिल नाडु

रूद्र पदम (शिव जी के पद चिन्ह ) – तिरुवेंगडू , तमिल नाडु 

श्री स्वेदारण्येश्वरर मंदिर थिरुवेंगडू  , नागपट्टिनम जिले में , कुम्बकोणम से ५९ किलोमीटर और मइलादुतुरै से २३ किमी और श्रीकाली (पूम्पुहार रोड) से १० किमी दक्षिण पूर्व में स्थित है।

मंदिर की विशेषताएं –

१) भूदान का मंदिर
२) अघोरा देव या अघोरामूर्थि
३) सबसे विशेष बात है शिव जी के पद चिन्ह जिन्हे रूद्र पदम कहते है।

पूर्वजो की पूजा के लिए ३ स्थान जाने माने है –

  • ब्रह्मा कपालम – बदरीनाथ 
  • विष्णु पदम – गया 
  • रूद्र पदम – तिरुवेंगडू 

परन्तु किसी कारणवश रुद्रपदम बाकि दोनों स्थानो जितना जाना नहीं गया है।

https://maps.app.goo.gl/omRJezDLEyx71C969

गूगल नक्शा

Location: Thiruvengadu, Tamil Nadu, India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *