७००० वर्ष पुरातन नन्दीश्वरर तीर्थ मंदिर , मल्लेश्वरम , बेंगलुरू
७००० वर्ष पुरातन नन्दीश्वरर तीर्थ मंदिर , मल्लेश्वरम , बेंगलुरू
१७ क्रॉस मार्ग , मल्लेस्वरम में स्थित इस शिव मंदिर की खोज अचानक १९९९ में निर्माण कार्य के दौरान हुई। जब रस्ते पर खुदाई शुरू हुई तक यह संपूर्ण संरचना और शिव लिंग प्राप्त हुए। ननधि के मुख से पानी बहते हुए शिव लिंग पर आ पड़ता है। यह पानी एक तालाब में इकठ्ठा होता है। इस पानी के झरने की अब ताज खोज।
इस दृश्य को देखने के लिए मंदिर दौरा अनिवार्य है। इस मंदिर की वास्तुशैली अपूर्व है।
इस स्थान के निकट कई मंदिर है – मल्लेश्वरम शिव मंदिर (जिससे इस स्थान का नाम पड़ा), गंगम्मा मंदिर , नरसिंह मंदिर , शिर्डी साईं मंदिर इत्यादि।
Location: 17th Cross Road, Ranganathapura, Malleshwara, Bengaluru, Karnataka 560003, India