१०८ शिव लिंगो का मंदिर – पापनासम्
१०८ शिव लिंगो का मंदिर – पापनासम्
यह मंदिर कुम्बकोणम के पास पापनासम् में स्थित है। पापनासम् का अर्थ है “पाप का विनाश “. पुराणो के अनुसार यह मंदिर श्री राम ने बनवाया था और १०८ शिव लिंग स्थापित किये थे। रावण जो की असुर थे; एक महान शिव भक्त भी थे। रावण वध करके श्री राम को दोष हुआ। इसी दोष के निवारण हेतु उन्होंने यह मंदिर बनवाया।
इस मंदिर में पूजा करने से सारे पाप और दोषो से मुक्ति मिलती है। इस मंदिर में हनुमत लिंग नमक भव्य लिंग है जो श्री हनुमान ने स्थापित किया था। १०८ लिंगो को तीन पंक्तियों में समान रूप से व्यवस्थित किया गया है। कुम्बकोणम आने वाले यात्रिओ को यह मंदिर अवश्य देखना चाहिए।
Location: Papanasam, Tamil Nadu, India