थिरुवतीगई शिव मंदिर – पंरुति
थिरुवतीगई शिव मंदिर – पंरुति
थिरुवतीगई शिव मंदिर , महादेव शिव के ८ मंदिरो में से एक है जिनमे शिव को अपने रूद्र रूप में देखा जाता है। इन आठ मंदिरो की सूची है –
१) थिरुवतीगई
२) थिरुकदवायुर
३) परसालुर
४) कुर्रुकाई
५) वलुवुर
६) वीरकुडी
७) कंडियुर
८) थिरुकोविलुर
मंदिर की विशेषतायें:
१) अप्पर या थिरुनावुक्कारसर नाम के एक महान हिन्दू संत अपने पेट के रोगो से इसी मंदिर में पूजा करने से मुक्त हुए। इसीलिए यहाँ भक्त जो पेट के रोगो से पीड़ित है वे आया पूजा अर्चना करते है।
२) इस मंदिर के शिव लिंग पर १६ धारियाँ है।
३) यह मंदिर एक १५०० साल पुराण मंदिर है जिसके गोपुर पे अनगिनत शिलालेख है। पुरातात्विक विरासत में रूचि रखने वाले लोगो के लिए यह मंदिर देखते ही बनता है।
पुराण :
माना जाता है की भगवन ने यहाँ तिरुपुरंथक का नाश किया। तिरुपुरंथक मतलब – ३ बीमारियां या अहंकार , अभिमान और ईर्षा।
Location: Panruti, Tamil Nadu, India