त्रिमूर्ति मंदिर – तिरुनवाया, केरल
त्रिमूर्ति मंदिर – तिरुनवाया, केरल
इस स्थान पर ३ मंदिर – ब्रह्मा, विष्णु और शिव को अर्पित है। यह मंदिर भरतपुज़ह नदी के किनारे पर स्थित है।
विष्णु मंदिर –
इन तीनो मंदिरो से सबसे प्रसिद्द मंदिर विष्णु मंदिर है। इसे मुकुंद मंदिर भी कहा जाता है। यहाँ पूर्वजो की पूजा की जाती है। यह मंदिर १०८ दिव्य देसम में से एक है।
शिव मंदिर
तरुप्पगोट्टू शिव मंदिर , तिरुनवाया से ४ किलोमीटर पर है। ब्रह्मा मंदिर भी इसके निकट ही नदी के दूसरी छोर पर है।
ब्रह्मा मंदिर
इस ब्रह्मा मंदिर को परशुराम ने बनवाया था जो आज जीर्ण अवस्था में है। भक्तो को तीनो मंदिरो के दर्शन लेना आवश्यक मन जाता है।
Location: Thirunavaya, Kerala, India