Siva Temples

तिरुवायुर शिवा मंदिर, अट्कोंडर मंदिर एवं आदि शंकर यज्ञ

तिरुवायुर जाना जाता है महान संत तथा संगीतज्ञ त्यागराज के नाम से । उनकी महासमाधि कावेरी के तात पर है और दूर दूर से आये संगीत प्रेमी और संगीत विषारथ का पवन तीर्थस्थल है । पर बोहोत से लोग इस शहर में स्थित एक शिव मंदिर के बारे में नहीं जानते ।

भगवन शिव यहाँ पंचनदीश्वरर (५ नदियों के ईश्वर – कावेरी की  ५ शाखाएं यहाँ मिलती है) . यह एक भव्य मंदिर है जो अलंकृति है सुन्दर कलाकृति एवं सुक्ष्म नक्काशियों से । एक कक्षा – जिसका नाम काशी मुक्ति मंडपम है इस मंदिर में है । पुरे देश में कुछ चुनिंदा मंदिर ही ऐसे है जिनके मंडपों की तुलना काशी या बनारस के मंदिरो से की जा सकती हो । यह मंदिर इतना बड़ा है की मंदिर घूमने के लिए है स्वचालित गाड़ियां उपलब्ध की गयी है ।

इस मंदिर की सबसे विशेष बात है अट्कोंडर का पवित्र स्थान या काल संहार मूर्ती । यह मंदिर के मुख्या द्वार के पास ही है । इन्हे भगवान शिव का स्वरुप माना जाता है  जिन्होंने यम को हरा दिया है । यहाँ भक्त वड़ माला देवो को अर्पित करते है । कुञ्जिलियम नमक एक सुगन्धि धुप से होम किया जाता है । श्री आदि शंकराचार्य ने इस स्थल का काफी बार भ्रमण किया है तथा यहाँ यज्ञ भी किया है । इस कारणवश यह स्थान और भी पावन है । मंदिर की भव्यता आप इन चित्रो से अनुमान कर सकते है –

Travel Operator Contact Informations:

  South India Vacation
  Mobile  : 8144977442
  EmailId :southindiavacation@yahoo.com

Location: Thiruvaiyaru, Tamil Nadu 613204, India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *